scorecardresearch
 
Advertisement

GUCCI के संस्थापक ने कुली का भी किया काम! देखें फैशन ब्रांड की सक्सेस स्टोरी

GUCCI के संस्थापक ने कुली का भी किया काम! देखें फैशन ब्रांड की सक्सेस स्टोरी

सफलता पाने के लिए जीवन में कई बार लंबा संघर्ष करना पड़ता है. कई बार मंजिल पास होने के बाद भी समय लग जाता है उसे हासिल करने में. ऐसी ही एक कहानी है गुच्चियो गुच्ची की ,जिन्होने अपनी काबिलियत और मेहनत से गुच्ची को एक आम दुकान से पूरी दुनिया का टॉप मोस्ट ब्रांड बना दिया. एक समय वह कुली का काम भी करते थे. लेकिन अगर आज के दिनों में गुच्ची को देखा जाए तो ये एक ऐसा ब्रैंड बन चुकी है जिसके सामान महंगे होने के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के होते हैं. ये बात पूरी दुनिया जानती है आज दुनिया भर में इसके कई शोरूम हैं जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. देखें वीडियो.

To get success many times in life one has to struggle for a long time. One such story is that of Guccio Gucci, who with his ability and hard work made Gucci from a common shop to the topmost brand in the whole world. In his young days, he also worked as coolie. But at present, due to his hard work, Gucci has many showrooms all over the world and one of the most famous brands in fashion. Watch video.

Advertisement
Advertisement