scorecardresearch
 
Advertisement

किसी भी काम को क्यों नहीं समझना चाहिए छोटा? इस Motivational Story से समझ‍िए

किसी भी काम को क्यों नहीं समझना चाहिए छोटा? इस Motivational Story से समझ‍िए

काम छोटा या बड़ा नहीं होता. काम काम होता है. हां काम को पूरा करने का, निपटाने का जज्बा बड़ा या छोटा जरूर हो सकता है. लिहाजा आप जो भी काम करें उसे पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ करना चाहिए. छोटे से छोटे काम को भी तल्लीन होकर ईमानदारी के करना चाहिए. तभी आप जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं. ऐसे लोगों की कमी नहीं जो छोटे-छोटे कामों के लिए दूसरों का आसरा देखते हैं. ऐसे लोग ज़िंदगी में कभी तरक्की नहीं कर सकते. इसलिए जिंदगी में अगर तरक्की करनी है तो वक्त का मुंह नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने पर सफलता आपके कदम चूमेगी. देखें वीडियो.

Work is not small or big. Work is work. So whatever work you do, you should do it with full energy and enthusiasm. Even the smallest work should be done in earnest. Only then you can move forward in life. There is no dearth of people who look after others for small tasks. Such people can never progress in life. Understand this by the Motivational Story.

Advertisement
Advertisement