सैमुअल वाल्टन वह शख्स हैं जिनका लोहा पूरी दुनिया लोहा मानती है. उनकी बदौलत ही वॉलमार्ट आज दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है. इसकी शुरुआत करने वाले वॉल्टन की जिंदगी अपने आप में एक मिसाल है. कॉलेज के दिनों में ही उनका वास्ता रिटेल सेक्टर से हो गया था. साल 1942 में सेना में भी शामिल हुए. तीन सालों तक सेना को सेवा देने के बाद उन्होंने अर्कांसेस के न्यूपोर्ट में बेन फ्रेंकलिन स्टोर की फ्रेंचाइजी ली, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देखें वीडियो
Samuel Walton, the man behind success of world biggest, largest retail company Walmart. His life is the best example of achieving anything through hard work and dedication. During his early college days, he got involved in the retail sector and took a job of sales trainee. Later he resigned from there and served the American army for almost three years. After leaving army again, he went back to the retail sector and owned franchise of the Ben Franklin store in Newport, Arkansas. Watch his success story.