scorecardresearch
 
Advertisement

किसान का बेटा, कैसे बना दुनिया की सबसे मशहूर कार Lamborghini बनाने वाला शख्स

किसान का बेटा, कैसे बना दुनिया की सबसे मशहूर कार Lamborghini बनाने वाला शख्स

लैम्बोर्गिनी एक ऐसी कार जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दुनियां की बड़ी से बड़ी कंपनियों को टक्कर देकर धूल चटाने का माद्दा रखती है. दरअसल कार से ज्यादा इस कार को बनाने की कहानी दिलचस्प है. इस कहानी के नायक का नाम है फारूशियो. जिनका जन्म अंगूर की खेती करने वाले किसान के घर में होता है पर फारूशियो को किसानी से नहीं मेकैनिक्स से प्यार था. इसलिए फारूशियो ने एयर फोर्स मेकैनिक्स कॉर्प्स में काम किया. वे अपने काम में बहुत ही माहिर थे. युद्ध खत्म होने के बाद उन्होंने इटली में एक छोटी सी रिपेयर शॉप खोली. जानें फारूशियो की कहानी.

Advertisement
Advertisement