महज 15 साल की उम्र में एक शख्स पर जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन उसने ठान लिया था. कुछ खास करने का और करीब दो साल उसने सेल्समैन के तौर पर काम किया और उसके बाद अपनी खुद की कंपनी खोली. उसके बाद वो नहीं रूका और लगातार अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता चला गया. ये अरबपति कारोबारी का नाम है ली का शिंग. जो हॉन्गकॉन्ग के रहनेवाले हैं और इन्हें इनकी काबिलियत की वजह से सुपरमैन ली भी कहा जाता है. ली का शिंग की संपत्ति यूएस 35.4 बिलियन डौलर है. दुनिया में ली का प्रभावशाली व्यापारियों में नाम आता है. देखें वीडियो.
Hong Kong business magnate Li Ka-Shing is the most influential businessman in Asia. Li's nickname is Superman. Li has an estimated net wealth of US $35.4. LI business spread all over the globe, early started with Cheung Kong plastics. Li fortune comes with struggle from the beginning. In this video watch the inspiration story of Li Ka-Shing.