जब बात बच्चे की जान पर बन आए, तो मां किसी भी संकट का सामना करने से नहीं चूकती. जंगल की ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है. जहां एक चुहिया अपने बच्चे की खातिर जहरीले सांप से जा भिड़ती है. जहरीले सांप ने चुहिया के बच्चे को मुंह में दबा रखा है. लेकिन चुहिया सांप की राह में सबसे बड़ी रुकावट है. देखें वीडियो.