सालों से ये सवाल उठ रहा है कि आखिरी सरकार के चंगुल से कम आजाद होगी सीबीआई? सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से लेकर कुछ नेताओं तक कई लोगों ने ऐसी आवाजें उठायीं, लेकिन सरकार में हलचल सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद हुई है.