गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर सहनाई बजी. मुख्यमंत्री के बेटियों की शादी हुई. शिवराज सिंह को तो एक नहीं तीन तीन बेटियों के कन्यादान का सौभाग्य मिला है. दुल्हन बनी इन तीनों बेटियां को शिवराज सिंह ने 1999 में गोद लिया था. बेटियां सयानी हुईं तो पिता का फर्ज निभाते हुए शिवराज सिंह ने अपने घर की गुड़ियों के लिए गुणवान गुड्डे तलाशे. और अब वो गुड्डे दुलारी बेटियों को ससुराल ले जाने की रस्म निभा रहे हैं. विवाह के इस पावन असवर पर शिवराज सिंह ने इस बात का पूरा ख्याल भी रखा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. शादी समारोह के दौरान शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह चौहन भी मौजूद रहीं. देखें वीडियो.