scorecardresearch
 
Advertisement

MP Monsoon: आ गई जुलाई, नहीं आई बारिश, देश के सबसे गर्म शहरों में ग्वालियर

MP Monsoon: आ गई जुलाई, नहीं आई बारिश, देश के सबसे गर्म शहरों में ग्वालियर

मध्य प्रदेश में मानसून की बेरुखी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. जुलाई आ गई है लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश पर मानसून का फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है जिसके चलते आस पास के दिनों में बारिश हो. ग्वालियर देश के सबसे गर्म शहरो में से एक बना हुआ है. यहां तीन डिग्री तापमान बढ़ा है और लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. देखें ये वीडियो.

Madhya Pradesh has been waiting for monsoon and relief from the sultry weather. It's July but it hasn't rained yet. According to the Meteorological Department, at present no system of monsoon is active over Madhya Pradesh so that it would rain in the upcoming days. Gwalior remains one of the hottest cities in the country. Here the temperature has increased by three degrees and people are troubled by the heat and humidity. Watch this video.

Advertisement
Advertisement