वैक्सीन की कितनी किल्लत है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई में वैक्सीनेशन को बंद करना पड़ा. वैक्सीन खत्म होने की वजह से अगले तीन दिनों तक वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगी. बीएमसी ने लोगों से धैर्य रखने को कहा है. जाहिर है टीके की कमी से वैक्सीनेशन को लेकर मुंबई का सीन भी बिगड़ चुका है. देखें वीडियो.
Mission Vaccination is halted in Mumbai. Notice on Nesco Vaccination Center is stating that the vaccine is not in stock from April 30 to May 2. At the same time, it has been written on the BKC Vaccination Center citing BMC that there will be no vaccine for the next 3 days. The people will be informed once supply resumes, the civic body added. Watch the video to know more.