scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Rains: निचले इलाकों में बारिश का पानी भरा, सायन में रेल पटरियां पानी में डूबी

Mumbai Rains: निचले इलाकों में बारिश का पानी भरा, सायन में रेल पटरियां पानी में डूबी

मुंबई में शनिवार शाम से ही तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मायानगरी का बुरा हाल है. यहां बारिश तबाही लेकर आई है. कुर्ला, सायन, हिंदमाता समेत कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कते आ रही हैं. बारिश का पानी रेल की पटरियों पर भर जाने से रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अगले नोटिस तक पूरे मुंबई में पानी की आपूर्ति को निलंबित करने की घोषणा की गई है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मूसलाधार बारिश होगी. रविवार को बारिश को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इमरजेंसी मीटिंग की थी और कई ऐजेंसियों के हेड को अगले 4-5 दिन के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. देखें वीडियो.

Mumbai reported heavy rainfall from Saturday evening. Heavy rains lashing the metropolis, stopping road and rail traffic. Commuters on Sunday caught unawareness as locals trains ran late. The downpour turned roads and rail tracks into mini rivers. Heavy flooding also shut down the Bhandup water purification unit, disrupting water supply to most parts of Mumbai. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement