मुंबई के नागपाड़ा इलाके में सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग पर अभी तक नहीं पाया जा सका काबू. करोड़ों का नुकसान. मॉल में आग पहले एक मोबाइल सेंटर में लगी. फिर तेजी से फैली, आग पर काबू पाने के दौरान 1 दमकलकर्मी झुलसा. दमकल की 30 गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी. कल रात 8 बजे मॉल में लगी थी आग. धुआं भरते ही पूरे मॉल को खाली कराया गया था, पूरा इलाका धुएं से पटा. देखें 100 शहर 100 खबर.
Firefighting operation underway at a mall in Nagpada area in Mumbai where a fire broke out last night. It has been declared a level-4 fire. One fire personnel injured during the firefighting operation at a mall in Mumbai's Nagpada area.