आपने ने ममी मिलने की कई खबरें सुनी होंगी लेकिन, इस बार मिस्र में एक खास तरह की ममी मिली है. जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए. दरअसल, इस ममी में सोने की जीभ लगी हुई है. फिलहाल, ये ममी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ये ममी मिस्र के टोलमी साम्राज्य की चर्चित रानी क्लियोपैट्रा की है. बता दें कि खोज में मिली ममी की हालत ठीक नहीं है. इस ममी से जुड़े राज जानने के लिए देखें वीडियो.
Archaeologists in Egypt have found a mummy with the gold tongue. Allegedly this mummy belongs to the famous queen Cleopatra of the Ptolemaic Empire of Egypt. At the moment, this mummy remains a topic of discussion worldwide. Watch the video for more information.