देश में कोरोना वैक्सीन अभी आई भी नहीं लेकिन उससे पहले ही देश के कई इस्लामिक संगठन वैक्सीन में मिलाई जाने वाली सामग्री को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. मुस्लिम संगठनों ने कोरोना वैक्सीन में पोर्क यानि सुअर की चर्बी के इस्तेमाल का शक जताया है. वैक्सीन में पोर्क के शक को लेकर बुधवार को मुंबई में इस्लामिक संगठनों की एक बैठक हुई जिसमें ऑल इंडिया सुन्नी जमीयते उलेमा और रजा अकादमी के सदस्य शामिल हुए. बैठक में वैक्सीन में सुअर की चर्बी के मसले पर चर्चा हुई. धर्मगुरुओं के मुताबिक इस्लाम में सुअर की चर्बी का किसी भी रूप में इस्तेमाल हराम है. लिहाजा मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भारत सरकार से अपील की है कि चीन की वैक्सीन न मंगवाई जाए. देखें वीडियो.
At a time when everyone is waiting for the arrival of a coronavirus vaccine, ulemas or Muslim scholars met in Mumbai and decided that vaccines with pork gelatin cannot be administered to any Muslim. At a meeting of Sunni Muslim ulemas in Mumbai on Wednesday, it was decided that a Chinese vaccine, which allegedly contains pig gelatin, is ‘Haram’ or forbidden for Muslims. There are reports that a Chinese vaccine against Covid -19 contains pig-derived gelatin. This has raised concern among Muslims all over the world.