रूस का समंदर बन गया है तबाही का मंजर. अवाचा खाड़ी के पास का समंदर जहरीला बन गया है. ये समंदर लाखों जीवों की जान ले रहा है. बीच पर छोटे बड़े तमाम जीवों की लाशें बिखरी पड़ी है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आखिर कौन जिम्मेदार है समुद्री जीवों की मौत का. आखिर क्या वजह है कि समंदर का पानी अचानक जहरीला हो गया. अब वैज्ञानिक इसकी पड़ताल में जुट गए हैं. जब तक इसकी असल वजह पता नहीं चल जाती तब तक समुद्री जीवों पर खतरा मंडराता रहेगा. देखिए ये रिपोर्ट.
A suspected spillage of toxic chemicals on the coast of far east Russia has wiped out almost all marine life on the seabed of area. Divers who inspected the waters off a 25-mile stretch of Kamchatka peninsula reported that 95 per cent of creatures on the ocean floor were dead. Russia’s Investigative Committee on Wednesday bowed to pressure and launched a criminal investigation to establish the source of the unexplained pollution.