सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस दुनियाभर में फैले हैं. दुनियाभर में लाखों लोग ऐसे हैं जो रजनीकांत की नकल करते हैं. लेकिन रजनीकांत का एक फैन तो बाकि लोगों से बिल्कुल अलग है. चायवाला सिर्फ चाय ही नहीं बेचता बल्कि इसका स्वैग भी कुछ अनोखा है. चायवाला नागपुर का है और इसकी दुकान डॉली की टपरी के नाम से फेमस है. स्टाइलिश चायवाला न सिर्फ अनोखे तरीके से ग्राहकों को चाय पेश करता है बल्कि लोगों का वेलकम भी ऐसे करता है कि कोई भी इसके स्टाइल का दीवाना हो जाए. देखें वीडियो.