किसानों के आंदोलन का आज 71वां दिन है. इन 71 दिनों में किसानों ने वो सब देख लिया है, जो देखने वो यहां नहीं आए थे. किसानों की सीधी सी मांग थी कि सरकार कृषि कानून वापस ले. किसानों की मांग तो पूरी नहीं हुई लेकिन कुछ उपद्रवियों के किए की सजा पूरे आंदोलन को मिल रही है. गाजीपुर सीमा के साथ साथ टिकरी बॉर्डर से लेकर सिंघु बॉर्डर तक आंदोलन की कीलेबंदी कर दी गई है. जहां किसान जमे हैं वहां सड़कों पर कीलें और भारी भरकम बैरिकेडिंग कर दी गई है. किसान नेताओं पर सियासी हमले किए जा रहे हैं. किसान भी जानते हैं कि उनकी लड़ाई इतनी आसान नहीं है. इसलिए किसानों ने अब तमाम इलाकों में महापंचायतें शुरु कर दी हैं. साफ है अगर सरकार अपने स्टैड पर कायम है तो किसान भी अपनी मांग पर अड़े हैं. जो महौल है उससे साफ है कि ये जंग इतनी जल्दी खत्म होने नहीं जा रही है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.