चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की. एक के बाद एक कई सपने भी जनता को दिखा दिए. इन सबके बीच कांग्रेस ने उन्हें 'सुपरमैन' का तमगा भी दे दिया. अब जब मोदी पीएम बनने की स्थिति में हैं, तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सुपरमैन सिर्फ हवा में उड़ेगा, या जमीन पर पसीने भी बहाएगा...