गुजरात चुनाव में एक विज्ञापन बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद की वजह बन गया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान के तहत एक विज्ञापन में एक कुपोषित बच्चे को उसकी मां के गोद में बैठे हुए दिखाया था. विज्ञापन का मकसद यह बताना था कि गुजरात में कुपोषण एक बड़ी समस्या है लेकिन इस मामले में तब बड़ा मोड़ आ गया जब बीजेपी ने दावा किया कि विज्ञापन दिखाई गई तस्वीर एक ईसाई संगठन की वेबसाइट से ली गई थी.