दुनिया की सबसे ताकतवर संस्था यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर भारत की ताजपोशी हो गई है. और भारत 3 बैठकों का आयोजन करने जा रहा है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे. बैठक के पहले भारत ने साफ कर दिया कि उसकी प्रथमिकता समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना की कवायद और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार होगा. भारत ने रविवार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का पद संभाल लिया. देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब भारत का कोई प्रधानमंत्री यूएन की किसी मीटिंग की अध्यक्षता करेगा. देखें वीडियो.
In Independence India, it's going be the first time that any Prime Minister will preside United Nations Security Council meeting. But now, PM Narendra Modi will be the first PM to preside over a meeting during India's presidency of the UNSC. India's former envoy to the UN Syed Akbaruddin tweeted on Sunday, A first in the making. With India as President of UN Security Council in August. Watch the video to know more.