उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक पूरे देश में नवरात्रि के मौके पर जश्न का माहौल है. दो गज की दूरी, मास्क और सेनिटाइजिंग के अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित भक्त मां के दर्शनों को मंदिर मंदिर द्वारे द्वारे मत्था टेक रहे हैं. उम्मीद है कि मां देशवासियों का सब कष्ट हर लेंगी. देश पर आई किसी भी विपदा का विनाश कर डालेंगी. फिर चाहे वो पूरी दुनिया में कहर ढा रहा जानलेवा कोरोना हो या फिर देश पर नजरें टेढ़ी करने वाला पाकिस्तान या चीन भारत माता के दुश्मनों का संहार करने आ चुकी हैं मां भवानी. मां अंबे के भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ ऐसी ही कामना के साथ एक बार फिर मां की भक्ति में लीन हैं. देशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना लिए मां की आराधना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बोला जय माता दी. देखिए तेज का खास कार्यक्रम, मोदी बोलें जय माता दी.