मुंबई में ड्रग्स माफियाओं का राज है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ड्रग्स माफियाओं की जड़ों को उखाड़ने की कोशिशों में जुटी है. ड्रग्स पैडलर्स की भी नजर एनसीबी के हर एक्शन पर है. पैडलर्स को बचाने के लिए माफिया हर कदम उठाने के लिए तैयार हो रहे हैं. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की पड़ताल कर रही एनसीबी की टीम पर रविवार को हमला हुआ. मुंबई के गोरेगांव में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर आईआरएस समीर वानखेड़े और उनकी पांच सदस्यीय टीम पर ड्रग पैडलर्स और बदमाशों ने हमला बोल दिया. देखिए खास वीडियो.