scorecardresearch
 
Advertisement

स्वर्ण पदक जीतने के बाद Neeraj Chopra और PM Modi की फोन पर क्या बात हुई, देखें

स्वर्ण पदक जीतने के बाद Neeraj Chopra और PM Modi की फोन पर क्या बात हुई, देखें

नीरज चोपड़ा ने आज ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया. पीएम मोदी ने नीरज के जीत के मौके पर उनसे बात की और कहा कि पानीपत ने अपना पानी दिखा दिया. पीएम ने नीरज को बधाई दी और ढेरों शुभकामनायें दीं. पीएम मोदी ने कहा कि ओलिंपिक डिले हुआ, कोरोना काल में अनेक दिक्कतें आयीं, आपको चोट भी लगी लेकिन फिर भी आपने कमाल कर दिखाया. देखें और क्या बोले मोदी.

Neeraj Chopra won the gold medal in Javelin Throw in the Tokyo Olympics today. PM Modi spoke to Neeraj on the occasion of his victory. PM congratulated Neeraj and gave his best wishes. PM Modi said that Neeraj did wonders even after facing troubles during the corona period and getting hurt. Watch what PM Modi and Neeraj talked about on phone after wining the gold medal.

Advertisement
Advertisement