scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra का भाला 'गोल्ड' वाला, Olympic में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Neeraj Chopra का भाला 'गोल्ड' वाला, Olympic में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर रच दिया है इतिहास. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का रहा. भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में ये पहला मेडल है. वहीं, ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था और इस कारनामे को एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने दोहराया है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत के 7 मेडल हो गए. ये ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. देखें ये रिपोर्ट.

Neeraj Chopra has created history by winning gold in Javelin Throw. His best throw was 87.58 meters. This is India's first medal in Olympic athletics and second in the individual event. With Neeraj Chopra's gold, India got 7 medals in the Tokyo Olympics. This is India's best performance in Olympics. Watch this report.

Advertisement
Advertisement