टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू की चमचमाती कामयाबी से जो किस्सा शुरू हुआ था वो नीरज चोपड़ा के खनकते गोल्ड के साथ खत्म हुआ. खेलों के इस महाकुंभ में भारत को ओलंपिक की सबसे बड़ी सफलता मिली. 1 गोल्ड, 2 सिल्वर,4 ब्रॉन्ज समेत कुल सात मेडल लेकिन सफलता का जो शिखर 23 साल के नीरज चोपड़ा ने हासिल किया, उसने भारतीय खेलों को एक अलग ही मुकाम पर ला खड़ा किया है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में महज सोने का तमगा ही नहीं जीता, इस गोल्डन बॉय ने 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल भी जीत लिया है. देखें ये खास रिपोर्ट.
A journey that started with Mirabai Chanu's silver success in the Tokyo Olympics ended with Neeraj Chopra's gold. India got the biggest success of the Olympics in Tokyo. India won a total of seven medals. The success achieved by 23-year-old Neeraj Chopra has taken Indian sports to a different level. Watch this special report.