खजाने की खोज में आपको लेकर चलेंगे एक ऐसे खजाने की तहकीकात पर... जिसे पाने की चाहत इंसान ने न जाने कब से पाल रखी है. वो खजाना, जो कहने को तो मुट्ठी में समा जाए... लेकिन जब उसकी अहमियत का अंदाजा आपको होगा, तो उसकी अकूत कीमत के बारे में आपके सारे जोड़ घटाव बेकार हो जाएंगे. और तो और उसकी कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खजाना है, जिसके बारे में आपको नहीं पता और हमें पता है, तो हम आपको बताएं कि उस खजाने के बारे में आपने भी खूब सुना होगा, लेकिन उस खजाने तक कोई पहुंचा हो या उस खजाने के मिलने की कोई पुख्ता जानकारी आप तक भी नहीं होगी.