पूरी दुनिया में कोरोना 2.0 का खौफ है. तेजी से फैल रहे इस वायरस को रोकने के लिए तमाम देश एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. अभी ब्रिटेन इस दूसरे स्ट्रेन की चुनौती से उबर भी नहीं पाया था कि तीसरा स्ट्रेन सामने आ गया है. कोरोना वायरस का तीसरा स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका से ब्रिटेन पहुंचा है. यह कोरोना 2.0 से भी खतरनाक है और उससे भी ज्यादा तेज रफ्तार से फैलता है. ब्रिटेन ने तत्काल प्रभाव से दक्षिण अफ्रीका से विमान सेवा बंद कर दी है. देखें वीडियो.
Another new variant of the coronavirus appears to have emerged in Nigeria. The discovery could add to new alarm in the pandemic after similar variants were announced in Britain and South Africa, leading to the swift return of international travel restrictions and other measures just as the world enters a major holiday season. Watch the video for more details.