कोरोना का कहर पूरी दुनिया में अभी भी जारी है. 8 दिसंबर को ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी. ऐसा माना जा रहा था कि अब कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाएगा. लेकिन तभी वायरस ब्रिटेन में अपने एक और नए स्वरूप के साथ सामने आ गया. कोरोना के इस नए स्ट्रेन की वजह से ब्रिटेन में कई जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके अलावा, उन जगहों पर क्रिसमस के सेलिब्रेशन पर भी रोक लगाई गई है. देखें रिपोर्ट.
Corona continues to wrecking havoc across the world. Vaccination process was introduced on 8 December in Britain. It was expected that now Britain will overcome coronavirus. But now new strain of virus found in London. Due to the risdk from new strain of Corona, lockdown is imposed again at many places in Britain. Apart from this, celebrations of Christmas is also banned at those places. Watch Report.