ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बहुत तेजी से फैल रहा है. पांच अन्य देशों में भी इस स्ट्रेन से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. भारत में इससे बचाव के तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. यात्रियों की लिस्टिंग कर उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके अलावा में महाराष्ट्र में आज से नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. देखें यह रिपोर्ट.
New strain of coronavirus found in Britain is spreading rapidly. News of infected people with this strain also from five other countries. Indian government is also on high alert to curb this new strain. Government banned all the flight coming from Britain till December 31. Listing and covid test of the passengers who came from Britain is in process. Apart from this, night curfew is imposed in Maharashtra from today. Watch report.