दिल्ली से जयपुर और चंढीगढ़ जाना अब आने वाले समय में आसान हो जाएगा. और काफी समय भी बचेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि दिल्ली से जयपुर अगले छह महीने में सिर्फ डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे. तो अगले एक साल में दिल्ली से चंढीगढ़ दो घंटे में. भारत के सड़क परिवहन विभाग ने सड़क बनाने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. आज भारत में हर दिन 38 किलोमीटर रोड बन रही है. बीते कुछ सालों में सड़क पर सुरक्षा, रफ्तार और आराम के मामले में बेहद सुधार हुआ है. देखें वीडियो.
Travel between Delhi to Jaipur, Delhi to Dehradun, Delhi to Haridwar, and Delhi to Chandigarh will consume less time in the coming six months to a year, said Union Minister for Road Transport & Highways Nitin Gadkari on Wednesday. Gadkari plans to achieve 100 km per day of construction of the highway. Gadkari said in the Covid-19 pandemic, we have made a record of constructing 38 KM of the road in a day. Watch the video to know more.