रेलमंत्री पवन बंसल बचेंगे या जाएंगे? मौजूदा सियासी माहौल में सबसे बड़ा सवाल यही है. कांग्रेस रेल प्रोमोशन घूसकांड में घिरे पवन बंसल को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है लेकिन विपक्ष के हमले और घूसकांड की खुलती परतें कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा रही है.