उत्तराखंड में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की शुरूआत हो चुकी है. तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. देर रात उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद रावत मीडिया के सामने आए और मौका देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार जताया. अस्तित्व में आने के बाद 20 साल में उत्तराखंड ने 10 मुख्यमंत्री देखे इनमें सिर्फ नारायणदत्त तिवारी के पांच साल छोड़ दिये जाएं तो सियासी स्थिरता देखने को नहीं मिली है. देखें ये रिपोर्ट.
Tirath Singh Rawat resigned from the post of Chief Minister last night. Late in the night, he submitted his resignation to Governor Rani Maurya. In 20 years after coming into existence, Uttarakhand has seen 10 chief ministers. Political stability has not been seen in Uttarakhand except Narayan Dutt Tiwari's 5 years tenure. Watch this report.