scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-NCR को शीतलहर से राहत नहीं! जानें कब थमेगी बारिश

Delhi-NCR को शीतलहर से राहत नहीं! जानें कब थमेगी बारिश

दिल्ली- एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा दिल्ली में 6 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावनाएं हैं, लेकिन ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का तीसरा दौर शुरू हो सकता है. कोहरे की वजह से एनसीआर में विजिबिलिटी भी गिरकर 50 मीटर तक पहुंच चुकी है. देखें यह रिपोर्ट.

It's raining in Delhi-NCR from last three days. Meteorological Department issued an orange alert for the next two days. There is a possibility of relief from the rain soon, but it seems no relief from cold. According to the Meteorological Department, third round of cold wave may start in Delhi from January 7. Visibility in NCR is also reached down to 50 meters due to dense fog. Watch report.

Advertisement
Advertisement