अगर आप नोएडा में कार से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अगर आपने रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाई तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि नोएडा में अब सड़कों पर लगाए जा रहे हैं टायर किलर. ये टायर किलर ब्रेकर गलत डायरेक्शन से आ रहीं गाड़ियों के टायर पंक्चर कर देंगी. नोएडा में इस तरह का पहला टायर किलर ब्रेकर सेक्टर 77 में लगाया गया है. इसे नॉर्थ आई जंक्शन पर लगाया गया है. अभी तक रॉन्ग साइड से आ रही दो गाड़ियों के टायर फट चुके हैं.
If you are traveling by car in Noida, be cautious. If you drive in the wrong side then you can cause a big loss because Noida is now being planted Tire Killer on the roads. These tire killer breakers will get rid of vehicle coming from wrong direction. This type of first tire Killer breaker has been installed in Noida Sector 77. It is installed on the North I Junction.