लगातार बढ़ता जा रहा है किम जोंग उन के हथियारों का जखीरा. किम जोंग उन ने बना लिया है एक और एटम बम. खास बात ये है कि ये बम बैलिस्टिक मिसाइलों से दागे जा सकते हैं यानी इनकी रेंज हजारों किलोमीटर तक हो सकती है. बेलगाम होता जा रहा है नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन. अमेरिका जैसे ताकतवर देश भी किम को मनमानी करने से रोक नहीं पा रहे है. संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट किम के नए कारनामों की पोल खोल रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ने एक और परमाणु बम तैयार कर लिया है. देखें ये रिपोर्ट.
Kim Jong Un continues to increase his stockpile of ammunition. Now, Kim Jon Un has made another atom bomb. These atom bombs will be capable of being fired with ballistic missiles, that means their range can be up to thousands of kilometres. Watch this report.