उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के जन्मदिन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार ये तानाशाह गायब हो गया और उत्तर कोरिया की सड़कों पर सन्नाटा छा गया. किम जोंग के जन्मदिन पर कोई जश्न नहीं मनाया गया. इस सवाल उठ रहे हैं कि क्या उत्तर कोरिया का ये तानाशाह किसी बात से डर गया है. कुछ लोगों का कहना है कि उसकी ये खामोशी किसी तूफान का संकेत है. किम जोंग ने न्यू ईयर पर सादगी का हवाला देते हुए अपना जन्मदिन ना मनाने की बात की थी. देखें दुनिया को डराने वाला तानाशाह आखिर कहां है.
north korea Kim Jong-un birthday