उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन को एक बार फिर क्रोध आया है. और एक बार फिर किम ने एक शख्स के खिलाफ मौत का फरमान जारी कर दिया. उसे सरेआम गोली से उड़वा दिया. उस शख्स का गुनाह बस इतना था कि उसने कोरोना पर किम के फरमान का उल्लंघन किया था. जिसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. क्या है ये पूरा मामला. और क्यों किम ने चीन से लगती सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट गनों को तैनात कर रखा है. देखिए ये खास रिपोर्ट.
North Korea dictator Kim Jong-UN crossed all limits of cruelty. Kim ordered to executes a person for breaking Coronavirus protocol. Accuse was publicly executed, by a firing squad. North Korea claims that they do not have any confirmed cases of coronavirus. Watch the video to know more.