उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को मालूम है कि परमाणु बम दुनिया के लिए ही नहीं खुद बनाने वाले राष्ट्र के लिए भी बड़ा खतरा हो सकते हैं. प्रतिबंध लग सकता है. लेकिन किम ने इन सबके बावजूद बना डाले एक के बाद एक कई परमाणु बम. हालांकि बहुत से परमाणु बमों को तो वो नकारता है. किम को पास 60 से ज्यादा परमाणु बम तैयार है और वो किसी भी वक्त इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है. किम के निशाने पर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया है.
The Supreme Leader of North Korea Kim Jong-un constantly increasing their nuclear weapons. North Korea has around 60 nuclear weapons. Kim Jong-un feels that nuclear weapons will only keep in his power. These atom bombs will be able to prevent enemy countries from overthrowing North Korea. Watch the video to know more.