अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ बातचीत कर सुलह का कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन इसके जवाब में उसे मिली है धमकी. किम जोंग उन की बहन ने बाइडेन प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देकर साफ कर दिया है कि उत्तर कोरिया फिलहाल बातचीत के मूड में नहीं है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करना चाहते हैं लेकिन बातचीत की पहल का कोई जवाब देने की बजाय वह अमेरिका को धमका रहा है. पिछले एक महीने से बाइडेन प्रशासन उत्तर कोरिया के साथ बातचीत शुरू करने के लिए बैकडोर से राजनयिक कोशिशें कर रहा है लेकिन किम जोंग उन ने इसे अहमियत नहीं दी और अब उनकी बहन किम यो जोंग ने बाइडेन प्रशासन को बड़े ही कड़े शब्दों में धमकी दी है. देखें वीडियो.