उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन कोमा में हैं. किम के बारे में एक ऐसा दावा किया जा रहा है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यह दावा किया जा रहा है कि या तो उनकी मौत हो गई है, या वे कोमा में हैं. कहते हैं उत्तर कोरिया में उनके बिना पत्ता भी नहीं हिलता. किम जोंग के बारे में लगातार ऐसे दावे किए जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर लोग स्तब्ध हैं. क्या वाकई किम जोंग उन कोमा में हैं, क्या उनकी मौत हो चुकी है? पूरी खबर जानने के लिए देखें हमारा स्पेशल शो, कोमा में किम.