उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को कोरोना का डर सताने लगा है. जोंग ने कोरोना से बचाव के लिए बहुत ही सख्त कानून बनाये हैं, जिनका पालन न करने वालों को सजा-ए-मौत का फरमान दिया जायेगा. किम ने चीन के बॉर्डर पर एंटी एयरक्राफ्ट गनों को तैनात किया है और कोरोना नियमों का पालन किये बिना घुसने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली से मार देने का ऐलान किया है. ऐसे ही एक इंसान को सरेआम गोली से उड़ा दिया गया, देखें क्या था उसका गुनाह.
Seems like North Korean dictator Kim Jong-un is scared of Corona. That is why he has made some very strict rules and for those who will not follow them will have to pay penalty of life. Kim has posted anti aircraft guns on the China border and the soldiers are ordered to shoot anyone who enters without taking proper safety measures. Watch why a man was killed in North Korea.