गुजरात में आस्था के नाम पर बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. हाल ही इस ओर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तांत्रिक एक बच्चे को उठाकर खिलवाड़ कर रहा है. जाहिर यह बच्चे के लिए न सिर्फ घातक है बल्कि आस्था के साथ भी भद्दा मजाक है.
occultist risky play with child in gujrat