scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics में इतिहास रचने को तैयार Kamalpreet Kaur, देखें क्या बोले परिवार वाले

Tokyo Olympics में इतिहास रचने को तैयार Kamalpreet Kaur, देखें क्या बोले परिवार वाले

डिस्कस थ्रो में अच्छा प्रदर्शन कर कमलप्रीत कौर ने फाइनल में जगह बनाई है. डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत ओलंपिक में इतिहास रचने को तैयार हैं. शाम 5 बजे कमलप्रीत फाइनल खेलने उतरेंगी. पंजाब के मुक्तसर जिले के कबरवाला गांव की इस बेटी की चर्चा आज पूरी दुनिया में है. कमलप्रीत के परिवार को भरोसा है कि उनकी बेटी टोक्यो में देश का नाम रौशन जरुर करेगी. परिवार का मानना है कि बेटी की सफलता का कारवां तो अभी शुरू ही हुआ है. पिता कुलदीप सिंह का मानना है कि कमलप्रीत अपने खेल के प्रति हमेशा से समर्पित रही है और वो टोक्यो में गोल्ड जीतके ही दम लेगी. देखें वीडियो.

25 years old athlete Kamalpreet Kaur on Saturday become the first Indian woman athlete to record a 64-meter throw at the Olympics. With her spectacular performance, she reached the final. In Discus thrower, Kamalpreet has a chance of winning a medal for India on Monday. Kamalpreet family living in Punjab said this is just the beginning, she will definitely win a medal, and make India proud. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement