scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Indian Men's Hockey Team ने जीता कांस्य पदक, रचा इतिहास

Tokyo Olympics: Indian Men's Hockey Team ने जीता कांस्य पदक, रचा इतिहास

टोक्यो ओलंपिक के 14वां दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज इतिहास रच दिया. टीम ने 41 साल के सूखे को खत्म करते हुए, ब्रॉन्ज मेडल जीता. 1980 के बाद हॉकी में भारत के लिए यह पहला मेडल है. भारत ने जर्मनी को स्कोर 5-4 से हराया. इससे पहले 1980 में वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम को गोल्ड मिली थी. पुरुष हॉकी टीम के जीतते ही बधाईयों का तांता लगना शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई. तो खिलाड़ियों के घर और गांव में जश्न का माहौल है. नेताओं के साथ कई सितारे भी टीम को बधाई दे रहे हैं. देखें वीडियो.

India ends 41 years of wait, 41 years of hurt at the Olympics. India Men's hockey team defeated Germany and won the Bronze medal. India had snatched victory from the jaws of defeat. From 1-3 down, they had taken a 5-4 lead. This day is one of the most memorable Indian hockey sports. As India Men's hockey team wins any medal after 41 years. PM Narendra Modi congratulates the team for winning. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement