इस बार टोक्यो में ओलंपिक खेलों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. टोक्यो में ओलंपिक के खेलों के दौरान लागू रहेगी कोरोना इमरजेंसी. जापान के ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा ने कहा है कि इस बार बिना दर्शकों के ही होगा ओलंपिक खेल. ये फैसला अधिकारियों और आयोजकों के साथ विस्तार से चर्चा करने के बाद लिया गया है. इसी महीने 23 जुलाई से शुरू हो रहा है टोक्यो ओलंपिक. बता दें कि- भारत का भी बड़ा दल टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेगा. भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. देखें वीडियो.
As COVID cases surge in Japan, the government has declared an emergency ahead of the Olympics that will last till 22nd August. However, Tokyo is also preparing itself to host the showpiece global event, despite protests and criticism. Minister for the Tokyo Olympic and Paralympic Games Tamayo Marukawa announces spectators are barred from the venue. Watch the video to know more.