उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनाव से ठीक पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान आया है. जिसमें उन्होंने भारत के सभी लोगों के डीएनए को एक बताते हुए कहा कि गौहत्या के खिलाफ लिंचिंग करने वाले लोग हिंदुत्व के खिलाफ होते हैं.अब इस बयान के बाद पूरे देश में सियासी पारा चढ़ गया. विपक्ष के लोगों ने भागवत के बयान की टाइमिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ओवैसी और दिग्विजय सिंह ने तो कई तीखे सवाल भी मोहन भागवत से कर लिए हैं. सवाल ये है कि क्या मोहन भागवत ने यूपी चुनाव ठीक पहले छवि बदलने के लिए ऐसे बयान दिए हैं? देश की बात में आज भागवत के इस बयान पर होगी चर्चा. देखिए ये वीडियो.
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat said that Hindu-Muslim unity is misleading as they are not different, but one. The DNA of all Indians are the same, irrespective of religion. Reacting to the RSS chief Mohan Bhagwat's statement, Asaduddin Owaisi said if Mohan Bhagwat is true to his point, does he believe that lynching is happening against Muslims? The opposition has raised questions on the timing of Bhagwat's statement. Watch this video.