scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi का 9 पार्टियों का गठबंधन, यूपी में 20 पर्सेंट मुस्लिम वोटों पर नजर!

Owaisi का 9 पार्टियों का गठबंधन, यूपी में 20 पर्सेंट मुस्लिम वोटों पर नजर!

उत्तर प्रदेश के चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन ओवैसी के प्रदेश में आने के बाद सियासी पारा बढ़ गया है. दरअसल कल एमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी से होते हुए आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. औवैसी ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में सुभासपा और 9 अन्य छोटे दलों के साथ मैदान में उतरने की घोषणा की है. दरअसल अगले साल प्रदेश में होने वाले चुनाव में ओवैसी की नजर 20 % मुस्लिम वोटों को हासिल करने पर है. देखें रिपोर्ट.

Politics heats up after the arrival of Owaisi in the Uttar Pradesh. He was accompanied by Om Prakash Rajbhar, president of Suheldev Bhartiya Samaj Party, during his journey from Varanasi to Azamgarh. Owaisi and Rajbhar to form a alliance of 9 smaller parties in UP to contest assembly election next year. He is also keeping eyes on 20 percent muslim votes in the state. Watch report.

Advertisement
Advertisement