कामयाब होने के लिए इंसान में मेहनत और जज्बा होने के साथ-साथ सही दिशा का ज्ञान होना भी बेहद जरूरी होता है. जिससे ये पता चल पाए कि आखिर किस दिशा में कितना और किस तरह से काम करना है. बर्नार्ड अर्नाल्ट ने कुछ इन्हीं बातों को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाया, जिससे आज उनका नाम दुनिया के चुनिंदा रईसों और सफल कारोबारियों में शामिल है. वो यूरोप के सबसे अमीर शख्स होने का खिताब हासिल भी कर चुके हैं और जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे अमीरों को टक्कर देते है. बर्नार्ड की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी संपत्ति फ्रांस की अर्थव्यवस्था की तीन फीसदी है. बर्नार्ड फ्रांस के निवासी हैं और फिलहाल वो लग्जरी प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एल वी एम एच के चेयरमैन और सीईओ हैं. देखें बर्नार्ड अर्नाल्ट की सफलता की कहानी.
Bernard Arnault is a French investor and businessman. He is the chairman and chief executive of LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton, the world's largest luxury goods company. As of today, Arnault is the richest man in the world. See the success story of Bernard Arnault.