scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan के सहारे भारत को घेरने की तैयारी कर रहा China! देखें यह रिपोर्ट

Pakistan के सहारे भारत को घेरने की तैयारी कर रहा China! देखें यह रिपोर्ट

चीन पाकिस्तान के सहारे भारत को घेरने की साजिश रच रहा है. दरअसल चीन ने भारत से लगती हुई पाकिस्तान सीमाओं पर अपनी सेना की संख्या बढ़ा दी है. वहीं दूसरी तरफ कश्मीर से गुजरात तक की सीमा पर लगते पाकिस्तानी इलाकों में एयरपोर्ट बनाने भी शुरु कर दिए हैं. उसके सैनिकों के लिए भारतीय सीमा पास दो एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुके हैं. इतना ही नहीं चीन पाकिस्तान को भारत के सीमा के पास बंकर बनाने में भी मदद कर रहा है. देखें रिपोर्ट

China and Pakistan have joined hands against India. Actually, China has increased their army along the park border with India and Pakistan is constructing bunkers near the LoC. On the other hand, China is building airports in areas near the border of Kashmir to Gujarat in Pakistan. Two of the airport is ready for the use of Chinese army PLA. Watch the report.

Advertisement
Advertisement