scorecardresearch
 
Advertisement

Gilgit-Baltistan में फूटा Imran Khan के खिलाफ गुस्सा, जमकर हिंसा

Gilgit-Baltistan में फूटा Imran Khan के खिलाफ गुस्सा, जमकर हिंसा

पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में गैरकानूनी तरीके से चुनाव के बाद इमरान खान के खिलाफ जनता ने विद्रोह कर दिया है. दरअसल इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर गिलगित बाल्टिस्तान में गैरकानूनी ढंग से चुनाव कराने और धांधली का आरोप लगा है. नाराज जनता सड़कों पर उतर का हिंसक प्रदर्शन कर रही है. इमरान ने इन प्रदर्शनों के पीछे विपक्षी पार्टियों की हाथ बताया. इमरान के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने भी नाराजगी जाहिर की है. देखें वीडियो.

After the rigged elections in Gilgit-Baltistan people are protesting on roads. Imran Khan Party has been accused of illegally conducting elections in Gilgit-Baltistan. Angry public is making violent demonstrations on the streets. Imran accused oppositions behind these demonstrations. Opposition parties have also expressed their anger over Imran's statement. Watch report.

Advertisement
Advertisement